शाजी थॉमस
छत्तीसगढ़ के जिला कवर्धा जेल में हुई प्रशांत साहू के मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक दिवसीय बंद प्रदर्शन का आव्हान किया गया था जिसका दीपका क्षेत्र में मीला जुला असर रहा।
हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के ग्राम लोहारीडीह में आगजनी की घटना और उप सरपंच के हत्या कर घर में आग लगने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रशांत साहू समेत कई अन्य लोगों को गिरफतार किया था। जिसके बाद जेल में प्रशांत साहू की मौत हो गई। राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक और जिले के कलेक्टर का स्थानांतरण कर न्यायिक मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए।
घटना के विरोध में कांग्रेस ने दीपका में बंद का आह्वान किया, जिसमें व्यापारियों ने समर्थन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद करवाया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी साथ गृह मंत्री के स्तीफा का मांग किए।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कटघोरा रोड ,पाली रोड, प्रगति नगर कंपलेक्स, ऊर्जा नगर शॉपिंग सेंटर, बुधवार बाजार,और आजाद चौक में सभी जगह कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचकर दुकानों को बंद कराया ।इस अवसर पर प्रदेश सचिव तनवीर अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सिंह, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष गया प्रसाद चंद्रा, एल्डर मेन केदारनाथ, पार्षद रामू कांवर,सूरज दास मानिकपुरी, विशाल शुक्ला, बालेंद्र सिंह, तारकेश्वर मिश्रा, अफजल, संजू बाबा राजपूत, हर्षित देवी राजपूत, श्रीदेवी नायर, निशा बंजारे, नील कुसुम खेस, अंजना जायसवाल, अनीता तिवारी, खगेश बरेठ ,विनोद कर्ष , प्रशांति सिंह ,बबीता सोनी, सद्दाम हुसैन, लोकेश राठोर ,भारत मिश्रा, धीरेंद्र तिवारी, रहमान खान ,कृष्णपाल सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजुद रहे।