![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/09/1001542247-6-1024x1024.jpg)
शाजी थॉमस
कोरबा/गुरुवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के द्वारा गेवरा के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। संगठन के द्वारा पूर्व में ही 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की सूचना दे दी गई थी।हम आपको बता दें कि एसईसीएल में कार्यरत निजी कंपनी रूंगटा के द्वारा काम करने वाले कर्मचारियों को उचित वेतन ,मेडिकल सुविधाओं एवं कर्मचारियों को उचित सुविधा उपलब्ध नहीं दिया जा रहा था जिसे लेकर कर्मचारीयों में आक्रोश व्याप्त था। सुबह से ही प्रदर्शन कार्यो ने एसईसीएल गेवरा के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार को जाम कर दिया था। जिसके बाद त्रिपक्षीय समझौता के तहत पांच दिवस के भीतर 13 सूत्रीय मांगों को पुरा करने का अश्वासन कंपनी के अधिकारियो ने दीया तब जाकर हड़ताल समाप्त किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मेरी जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत और उमा गोपाल ने बताया कि यहां कार्यरत निजी कंपनियों के द्वारा यहां के कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है जिसे लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना लगातार आंदोलन कर रहे हैं बावजूद इसके निजी कंपनी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।