शाजी थॉमस
दीपका /स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम के तहत आज नगर पालिका परिषद दीपका के अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान जी के द्वारा नगर पालिका दीपका के पुष्प वाटिका में वृक्षा रोपण किया गया एवं श्रमदान के माध्यम से पुष्प वाटिका एव तालाब की साफ सफाई अभियान चलाया गया ।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान ने कहा कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता जी के नेतृत्व में नगर पालिका दीपका के जनप्रतिनिधियो समस्त अधिकारी ,कर्मचारी ,स्वच्छता दीदी, सफाई कर्मचारीयो द्वारा नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है , नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान ने नगर के देवतुल्य नागरिकों से अपील की है कि सभी अपने घर मोहल्ले और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें स्वच्छता को अपने स्वभाव में लाने का प्रयास करें एवं सभी अपने-अपने घर में एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाए। इस कार्यक्रम मे एक पेड़ मां के नाम तहत तहत उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिक गणों द्वारा एक-एक फलदार वृक्ष लगाया गया ।