![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/09/1001542247-4-1024x1024.jpg)
शाजी थॉमस
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान में शामिल होकर वरिष्ठ पार्षद एवं जिला कार्य समिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी अरुणीश तिवारी ने मां के नाम एक पेड़ लगाते हुए कहा कि आज देश में कई ज्वलंत समस्याओं का समाधान हो रहा है एवं विकास के नए-नए आयाम देश के प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में तय किया जा रहे हैं श्री तिवारी ने इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दीपाका के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा कि नगर की स्वच्छता ही असली सेवा है विकास कार्यों के साथ-साथ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि स्वच्छ वातावरण रहे और लोग स्वस्थ होकर अपनी दिनचर्या पूरा करते हुए शहर के विकास में अपना योगदान दें इस सेवा कार्य में श्री तिवारी के साथ नगर पालिका परिषद दीपिका के इंजीनियर सुश्री प्रियदर्शिनी सोनी मधुकर यादव भारतीय जनता पार्टी शक्ति केंद्र संयोजक धर्मेंद्र शुक्ला अनय जायसवाल सचिन तेलंग सुनीता पांडे वर्मा हेमंत देवांगन बाबा अर्जुन एवं नगर पालिका के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे