Breaking

शाजी थॉमस

कोरबा की दीपका पुलिस ने उन पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,जिन्होंने श्रमिक नेता मनमीत सिंह नामक युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए अधमरा होने तक पीटा। मारपीट की इस घटना में मनमीत गंभीर रुप से घायल हो गया है,जो इस समय अपलो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। किसी बात को लेकर नवल और उसके साथियों ने मिलकर पिछले दिनों दीपका चौक के पास मां बहन की गाली देते हुए डिवाईर में लगे स्टील की पाईप को उखाड़कर बेरहमी से मार पीट कर दिया। गंभीर रुप से घायल मनमीत को पहले गेवरा के एनसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर अपोलो रिफर कर दिया गया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!