
शाजी थॉमस
आज दीपका में हास्य के मशहूर कलाकार और ‘लाफ्टर किंग’ के विजेता एहसान कुरेशी जूनियर अमिताब बच्चन समेत अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देने दीपका पहुंचे। उन्होंने दीपका स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपनी सफलता और मेहनत का राज साझा किया। कुरेशी ने बताया कि लोकप्रियता रातों-रात नहीं मिलती, इसके लिए कठिन परिश्रम और समर्पण जरूरी है।एहसान कुरेशी ने अपनी बातचीत में कहा, “हंसी का मतलब सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज की कड़वी सच्चाईयों को हास्य के रूप में प्रस्तुत करना है। मेरे हर चुटकुले के पीछे एक संदेश होता है, जिसे मैं लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं।”उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि शुरुआती दिनों में बहुत संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अपने जुनून और मेहनत के बल पर ही आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। दीपका में उनकी इस प्रस्तुति को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।