शाजी थॉमस

गेवरा /दीपका : कोयला मजदूर सभा द्वारा क्षेत्र के क्षेत्रीय स्तर की बॉडी का नोटिफिकेशन केन्द्रीय महामंत्री नाथूलाल पांडे के गेवरा प्रवास के दौरान किया गया। ज्ञात हो कि संगठन के महामंत्री एवं अन्य पद काफी दिनों से खाली थे। चूंकि काफी संख्या में एसएमएस एरिया बॉडी के पदाधिकारी रिटायर्ड होने के पश्चात अन्य स्थानों में शिफ्ट हो गए है। एसएमएस गेवरा एरिया के पूर्व महामंत्री एम डी वैष्णव के रिटायर्ड होने के पश्चात कार्यभार एक्टिंग के रूप में एस डी मानिकपुरी सीनियर ओव्हरमैन गेवरा प्रोजेक्ट द्वारा संम्हाला जा रहा था। कुछ दिनों पहले एचएमएस के क्षेत्रीय कार्यालय में मीटिंग के दौरान सर्वसम्मति से श्री एस डी मानिकपुरी को गेवरा एरिया का महामंत्री चुना गया । मानिकपुरी लगनशील , मृदुभाषी एवं व्यवहारिक व्यक्ति हैं।ये संगठन एवं कर्मचारियों की प्रति काफी समय देते हैं । कर्मचारियों के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं। इसलिए इन्हें एक स्वर में सर्वसम्मति से महामंत्री गेवरा एरिया बनने का समर्थन मिला और एचएमएस गेवरा एरिया के महामंत्री बनाए गये।
विदित हो कि विगत 30 वर्षों से गेवरा एरिया अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सम्हाल रहे रेशम लाल यादव को पुनः सर्वसम्मति से गेवरा एरिया अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी । गेवरा एरिया का ही नहीं कंपनी एसईसीएल के भी विगत कई वर्षों से अध्यक्ष हैं।
साथ ही संगठन के अन्य सीनियर पदाधिकारी को क्षेत्रीय स्तर की जिम्मेदारी दी गयी है।
कोयला मजदूर सभा एचएमएस गेवरा क्षेत्र के क्षेत्रीय बाडी मेंबर इस प्रकार हैं:
अध्यक्ष – श्री रेशम लाल यादव कार्यवाहक अध्यक्ष – अनिरुद्ध कुमार क्षत्री उपाध्यक्ष शिव कुमार, गुलाब सिंह राठौड़, एस पी तान्ती, एन अजित कुमार, शकील अहमद महामंत्री एस डी मानिकपुरी उप महामंत्री एस सी मंसूरी, व्ही सी ग्रीन सचिव डी पी सोनी, रामचंद्र साहू,रविन्द्र कुमार स्वर्णकार संयोगिता ग्वाल,मनोज कुमार शर्मा संगठन मंत्री अब्दुल रफीक,प्रयेश कुमार दूबे, लक्ष्मी नारायण, रीना बेन्जामिन, रुकमणी मार्टिन ,कोषाध्यक्ष – श्री बाबू लाल कुर्रे कार्यकारिणी सदस्य अनुज राम, एस जायसवाल, एस के राबिन्सन, लखन लाल यादव, रघुवंशी चन्द्रा, विनोद कुमार पटेल, सी बी सिंह, श्री राम साहू, अनंत सिंह, बी एल डिक्सेना, भगवान दास कुलदीप, सुभाष चंद्र राठौर, दीपक सिंह राठौर, ललित गुप्ता, दिनेश कुमार डिक्सेना, इसमे मिन्ज, तिलक कुमार यादव, प्रकाश प्रधान, उमेश्वर सिंह नर्मदा, दिलीप पटेल, आनंद तिवारी ,जागेश्वर दास मानिकपुरी, श्रीमती किरण लता चौहान, श्रीमती पूजा बुराडे, श्रीमती चमेली देवी पांडे, रामकृष्ण महंत, अरविंद कुमार सिंह, श्री एन के गजभैया, श्री परमेश्वर प्रसाद राठौर, प्रमोद कुमार महंत ,परमजीत सिंह ,खगेंद्र कुमार नायक, जगर लाल केवट, अनिरुद्ध सिंह, देवेश कुमार राठौर।
कोयला मजदूर सभा गेवरा क्षेत्र के मनोनीत समस्त पदाधिकारीयों को संगठन के सेक्रेटरी एस सी मंसूरी द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी। संगठन के सीनियर पदाधिकारीयो को जिस तरह से क्षेत्रीय स्तर की जिम्मेदारी दी गई है निश्चित ही संगठन के कार्यों में गति लायेंगें। और जो भी परियोजना स्तर पर पद खाली हुए हैं शीघ्र ही नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ताकि संगठन का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे