Breaking
Oplus_131072

शाजी थॉमस

एसईसीएल गेवरा खदान से बीती रात एक बड़ी घटना सामने आई है जिसमें एसईसीएल के अधिकारी होपसन मांचे असिस्टेंट मैनेजर, रघुवंश चंद्रा फोरमैन और कर्मचारी संदीप खदान के भीतर पाइपलाइन का काम में सुधार करवा रहे थे ।उसी वक्त केजेसीएल कंपनी की एक डंफर तेजी से चलते हुए इनके पास से गुजरे, इनके द्वारा जब खदान के अंदर इस तरह तेज रफ्तार से वाहन चलने को लेकर मना किया गया तब चालक एसईसीएल अधिकारियों से भिड़ गए । हालाकि मामला वहीं शान्त हो गया एसईसीएल के अधिकारी और कर्मचारी अपने काम में जुट गए।कुछ ही देर में केजेएसएल कंपनी के 10 से 15 की संख्या में लोग वहां पर पहुंचे और ऑफिसर समेत कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर मार पीट करने लगे,किसी तरह जान बचाकर एसईसीएल के अधिकारी और कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए लेकिन इस घटना में उन्हें गंभीर चोटे आई है । जिनका इलाज चिकित्सालय में जारी है।मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है।

इस मामले को लेकर ऑफिसर एसोसियेशन के जिम्मेदार पदाधिकरी जे एस प्रसाद ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि बहुत ही निंदनीय घटना है इस तरह के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को खदान क्षेत्र में कार्य करने की अनुमति नहीं दी जायेगी और इस घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!