
शाजी थॉमस
गेवरा दीपका प्रगति नगर दुर्गा पूजा दशहरा उत्सव समिति का गठन आज कर लिया गया है जिसमें सर्व समिति से अध्यक्ष अमरेश सिंह रहेंगे वहीं सचिव पद की जिम्मेदारी दीपक गभेल को मिली है। समिति में कोषाध्यक्ष श्रवण तिवारी और उप कोषाध्यक्ष शुभम पांडेय बनाए गए है ।
गठन प्रक्रिया की अध्यक्षता शिवचरण राठौर ने किया ।इस अवसर पर नगर पालिका के पार्षद अरुणेश तिवारी ,बनवारी लाल चंद्रा, विनोद यादव, रामचंद्र प्रजापति ,ओमप्रकाश जायसवाल, राजेश गुरद्वान, राजकुमार राठौर,गुरु प्रसाद गाभेल,वीरेंद्र राठौर, पत्रकार शाजी थामस,सुशील तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित थे ।
