![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/08/1001542247-1-1024x1024.jpg)
शाजी थॉमस
एसईसीएल प्रगति नगर दीपिका कॉलोनी क्षेत्र में आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में 60 वार्षीय मंजू देवी नामक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतिका सुबह 7:30 बजे टहलने निकली थी इसी दौरान एक कार चालक ने उन्हें ठोकर मार दी घायल महिला को राहगीरों ने नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो चुकी थी।मृतिका सीआईएसएफ जवान अभिषेक आनंद के सास है जो की प्रगति नगर कालोनी के 1607 में अपने बेटी के घर घूमने आई थी।
हम आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार चालक सामंता कंपनी के आधिकारी सुमन डे के नाबालिक पुत्र है।। इस पूरे मामले में नाबालिक वाहन चालक के पिता सुमन डे ने दुघर्टनाकारीत कार घर में छुपा कर स्कूटी लेकर थाने पहुंच गए और स्वयं को दुघर्टना का जिम्मेदार बता दिया। दीपका पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस पुरे मामले में स्कूटी ने मारी ठोकर या कार चालक ने पिता चालक थे या पुत्र इन सभी पहलुओं को लेकर जांच की आवश्यकता है।