Breaking
Oplus_131072

शाजी थॉमस

एसईसीएल खदानों से डीजल चोरी का सिलसिला लागातार जारी है। गेवरा खदान सुरक्षा प्रभारी धनाराम सूर्यवंशी के शिकायत पर दीपका पुलिस ने गेवरा खदान के भठोरा फेस में एक कैम्पर वाहन को दो व्यक्ति डोजर मशीन से डीजल चोरी कर कैम्पर में भाग रहे वाहन को घेरा बंदी कर पकड़ा। जिसमे दो लोग सवार थे पकडे गये दोनो डीजल चोर से कैम्पर में 04 नग 35 लीटर वाले जरिकेन में पुरा भरा हुआ डीजल एक कैम्पर वाहन क्रमांक CG 12 BG 4219 उसमें भरा 35 लीटर वाले 04 नग जरिकेन में पुरा भरा कुल 140 लीटर डीजल 02 खाली जरिकेन जप्त की गई। बोलेरो वाहन क्रमांक CG12 BF 0879 कुल कीमती करीबन 824000 रूपये तथा दो डीजल चोर 01. फुलेश्वर कश्यप पिता रामायण प्रसाद कश्यप उम्र 31 वर्ष साकिन बम्हनीकोना थाना हरदीबाजार जिला कोरबा छ.ग. 02. व्यक्ति उमाशंकर राठौर पिता परमेश्वर राठौर उम्र 20 वर्ष साकिन रलिया थाना हरदीबाजार । थाना दीपका में अपराध क्रमांक 265/2024 धारा 303 (2), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अरोपियो से पुछताछ करने पर चोरी किए डीजल मे से 105 लीटर डीजल को जेसीबी कमांक CG12 U 1285 के आपरेटर उमेश पटेल को बिक्री करना बताया है। जेसीबी आपरेटर उमेश पटेल को जेसीबी के साथ थाना तलब कर पुछताछ किया गया जो आरोपीगण से 35 लीटर वाले तीन जरिकेन में कुल 105 लीटर डीजल को खरदीना और जेसीबी कमांक CG12 U 1285 में डालना बताया है। डीजल खरीददार आरोपी उमेश पटेल को पेश करने पर उक्त जेसीबी को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 317 (2) बीएनएस का पाए जाने से धारा 35 (1) (b) (ii) बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया गया है। आरोपिगण फुलेश्वर कश्यप और उमाशंकर राठौर के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 28.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!