शाजी थॉमस
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपका के स्काउट रोवर रेंजर गाइड के द्वारा 22 से 25 अगस्त तक मंगल भवन बालकों में जिला स्तरीय निपुण जांच शिविर वा तृतीय सोपान में भाग लिया मुख्य अतिथि नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय , जिला स्काउट मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख और शिविर में उपस्थित अतिथियों के द्वारा स्काउटिंग के बच्चों को प्रमाण पत्र अपने कर कमल से प्रदान किया गया जिसमें दीपका स्कूल के बच्चे कु विद्या पटेल, कु लेविन कुमारी , कु प्राची जयसवाल, कु रिया कुमारी, कु प्रियंका राय , कु संस्कृति कोसले ,मनजीत कुमार ,संदीप कुमार ,दिनेश कुमार ,लक्ष्य, विशाल कुमार को प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिए स्काउट रोवर प्रभारी टी आर जनार्दन जी के द्वारा स्काउटिंग के विद्यार्थियों को लेकर बालको मंगल भवन जांच शिविर में गाए जिसमे बच्चे ने अनेक गतिविधि सीखे जिसके लिए विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती आशालता कौशिक ने सभी बच्चों को आशीष दिए विद्यालय के व्याख्याता श्री महेंद्र प्रताप राठौर के द्वारा भी सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दिया गया