Breaking

शाजी थॉमस

पुरे छत्तीसगढ़ समेत कोरबा में लगातार हो रही बारिश के चलते बांगो डैम में करीब 95 फीसदी जल भराव हो गया है। जहां से पानी छोड़ कर जलस्तर को कम किया जा रहा है। और यही वजह की दर्री डैम में भी जल भराव अधिक हो गया है। दर्री डैम में पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है यहां के दो गेट खोलकर पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है। इससे हसदेव नदी में बाढ़ सी स्थिती निर्मित हो गई और शहर के सीतामढ़ी के निचली बस्तियों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। कई मकान पूरी तरह पानी से घिर गए हैं। बस्ती में अफरा-तफरी मच गई और वहां रहने वाले लोग किसी तरह खुद की जान बचाने के लिए घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। लोगों का आरोप है कि बिना सूचना दिए बांध से नदी में पानी छोड़ दिया गया जिससे लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। कोरबा समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिससे साफ है कि बांगो व दर्री डैम में भराव कम करने के लिए और भी गेट खोले जाएंगे। ऐसे में हसदेव नदी पर जलस्तर और भी बढ़ सकता है। ऐसे में ढेंगुरनाला व बेलगरी नाला समेत अन्य सहायक नदियों का पानी रूकने से उक्त क्षेत्र के निचली बस्तियों में बाढ़ आने का खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!