शाजी थॉमस
प्रगति नगर दीपका कलोनी निवासी ऋषि सिदार के आवास क्रमांक 1068 से बीती रात स्कूटी समेत एक मोटर सायकल की चोरी हो गई । अपने शिकायत में पुलिस को ऋषि सिदार ने बताया कि रात कार्य समाप्ति के बाद अपने निवास के नीची वाहन खड़ी कर सोने चले गए सुबह जब पुनः कार्यस्थल जाने निकले तो उक्त दोनों वाहन सीजी 12 बीजी 0653 और सीजी 12 ए यू 7492 नज़र नहि आया। जिसकी सूचना दीपका पुलिस को दी गई।हम आपको बता दें की प्रगति नगर कॉलोनी समेत दीपका क्षेत्र में पिछले कई दिनों से वाहनों की चोरी का वाक्या बड़ गई है लगातार बढ़ती चोरी पर लगाम लगाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/08/1001525939-768x1024.jpg)