शाजी थॉमस
दीपका क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं हैं कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है लगातार आए दिन साइकिल और मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाएं सामने आ रही है इस तरह की एक मामले में आज प्रगति नगर दीपिका में युवक के द्वारा साइकिल चोरी कर ले जा रहे वाक्या कमरे में कैद हो गई बताया जा रहा है की प्रगति नगर के क्वार्टर नंबर 1375 निवासी वीरेंद्र राठौर के मकान से साइकिल चोरी कर ले जा रहे युवक को सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत थाने में की है। हम आपको बता दें कि यह घटना करीब एक सप्ताह पुर्व की है ।
इस तरह के एक अन्य मामले में प्रगति नगर दीपका कलोनी एम क्यू 1754 निवासी प्रसाद कुमार मिस्त्री के मकान से 19/20 अगस्त के दरमियानी रात एक मोटर साईकिल की चोरी हो गई। जिसकी शिकायत भी दीपका थाने में दर्ज कराई गई है।
गौर तलब है की लगातर क्षेत्र में हो रही सायकल मोटर साइकिल की चोरी पर लगाम नहीं लग पा रहा है। जिससे आम जनमानस में भय का माहौल निर्मित हो गया है।