शाजी थॉमस
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कोयलांचल क्षेत्र दीपिका के प्रगति नगर में सफलतापूर्वक पिछले 24 वर्षों से अनवरत रूप से मटका फोड़ महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है इसी कड़ी में एक बार फिर कल 26 अगस्त दिन सोमवार को संध्या 6:00 बजे से राधा कृष्ण मैदान प्रगति नगर में महा मटका फोड़ आयोजन किया गया है जिसमें अंचल से आने वाली सभी पिरामिड मटका फोड़ टोली के प्रतियोगी भाग लेंगे जिसमें मटका फोड़ने वाली टीम जो विजेता टीम होगी उसको लगभग₹100000 की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा इसी तरह इस महोत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को परितोषित के रूप में पुरस्कृत किया जाएगा उल्लेखनीय है कि प्रगति नगर का यह महोत्सव काफी रोचक एवं आकर्षक भरा रहता है जिसमें आसपास के तमाम जनमानस महिला पुरुष युवक युवतियों बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं एवं भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का भरपूर आनंद लेते हैं आप सभी नगर वासियों से करबद्ध निवेदन है कि कल होने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर इस महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं भगवान श्री कृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त कर आनंद उठावें महोत्सव में अतिथियआसंदी में जहां क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी एवं एसईसीएल के अधिकारी शामिल होंगे वहीं राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।