शाजी थॉमस
Gevra News/एसईसीएल गेवरा क्षेत्र खदान में प्रवेश के लिए ट्रकों की लंबी कतारें लग गई है। हरदी बाज़ार कोरबा बिलासपुर मार्ग में आम जनमानस को इसे लेकर परेशानी की सामना करना पड़ रहा है, बताया जा रहा है कि गेवरा खदान में माइनस 250 का कोयला जून माह से ही उपल्ब्ध नही है बावजूद इसके प्रबन्धन ने डीओ जारी कर दी और उपभोक्ताओं को माइनस 250 के स्थान पर माइनस 100 का कोयला दिए जा रहा है, हम आपको बता दे इन दोनो ग्रेड के कोयले की कीमतों में काफी अंतर है सस्ते कोयले के स्थान पर अच्छी क्वालिटी का कोयला प्राप्त होने से उपभोक्ता भी खुश और चढ़ावे के रुप में मिलने वाली राशी से आधिकारी भी खुश मगर इस तरह एसईसीएल को एक मोटी रकम का चूना लग रहा है।गौरतलब है कि जब उपलब्धता की कमी है तो आखिर डीओ जारी क्यों किया गया है, बाहर हाल सड़कों पर ट्रेको के लंबी कतार से आम जानो को हो रही परेशानी से कब निजात मिल सकेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
पीछले कई वर्षो से रोड सेल विभाग पर डटे है आधिकारी कर्मचारी।
रोड सेल विभाग एक अति संवेदनशील विभाग है जहां पीछले कई वर्षों से आधिकारी कर्मचारी जमे हुए हैं जिस वजह से अपनी मनमानी कर रहे हैं।