शाजी थॉमस

जबलपुर। CBI के एक DSP को दिल्ली मुख्यालय की टीम ने जबलपुर के विजय नगर स्थित एसबीआई चौक से साढ़े चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इसके बाद CBI मुख्यालय की टीम ने NCL के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बसंत कुमार सिंह, सीएमडी के प्रबंध सचिव सूबेदार ओझा व ठेकेदार रवि सिंह के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की। इस पूरी कार्रवाई के दौरान CBI ने 5 करोड़ 50 लाख रुपये कैश बरामद किया है। जांच एजेंसी ने यहां से सप्लायर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीन आरोपियों में एनसीएल के अधिकारी और एक स्पलायर शामिल हैं।

भ्रष्टाचार की जांच कर रहा अधिकारी खुद भ्रष्ट निकला..

हुआ यूं कि नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) सिंगरौली में सामान की अपूर्ति और अन्य भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहे जबलपुर सीबीआई कैडर के DSP को दिल्ली से पहुंची सीबीआई टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। शनिवार रात को डीएसपी को पकड़े जाने के बाद CBI मुख्यालय के निर्देश पर रविवार को जांच एजेंसी की टीम NCL के दो अधिकारियों और एक सप्लायर के आवास पर छापेमारी की।

उपकरण लिए बिना ही कर दिया भुगतान सूत्र बताते हैं कि सीबीआई के रडार पर कोयला क्षेत्र का बड़ा नेक्सेस है। मामला विदेशी मशीनों के लिए आपूर्ति किए गए कई सौ करोड़ रुपये के स्पेयर पार्ट्स में गोलमाल से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि सिंगरौली में की गई यह छापेमारी NCL में हुए करोड़ों रुपये के फर्जी भुगतान से जुड़ी हुई है। एनसीएल के अधिकारियों ने उपकरण खरीदे बिना यह भुगतान कर दिया। इसके टेंडर में भी हेरा-फेरी की आंशका जताई जा रही है। इस मामले में सीबीआई ने एक दिन पहले अपने भी डीएसपी को गिरफ्तार किया। यह डीएसपी जबलपुर यूनिट में पदस्थ है।

DSP ने बताया, किसने दी रिश्वत…सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने इन अधिकारियों से करीब 5 करोड़ 50 लाख रुपये कैश कैश बरामद किया है। दरअसल, CBI एनसीएल में हुई खरीदारी को लेकर जांच कर रही थी। उसके डीएसपी ज्वॉय जोसफ दामले इस जांच में सम्मिलित थे। इस जांच में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब सीबीआई ने दामले को ही रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दामले ने जांच टीम को बताया कि सप्लायर रवि सिंह और एनसीएल सीएमडी के सेक्रेटरी सूबेदार ओझा ने रिश्वत दी है।तीसरे दिन दो ठिकानों पर मारा छापासोनभद्र जिले में यूपी-एमपी की सीमा पर स्थित कोयला क्षेत्र में शनिवार रात से शुरू सीबीआई की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को टीम के सदस्य एनसीएल के निदेशक व मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) के आवास पर धमक गए। इसके चलते कोयला कंपनी के अधिकारियों में खलबली मची रही।सोमवार की सुबह एनसीएल के निदेशक और सीवीओ के आवास पर सीबीआई टीम पहुंची। यहां टीम द्वारा दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। सोमवार सुबह सात बजे बजे ही सीबीआई टीम एनसीएल के निदेशक तकनीकी योजना एवं परियोजना सुनील प्रसाद सिंह समेत मुख्य सतर्कता अधिकारी रवींद्र प्रसाद के यहां धमक गई।See also Petrol Diesel Price: केरल के बाद राजस्थान ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, छत्तीसगढ़ में रारबताया जाता है कि रवींद्र प्रसाद अपने आवास से नदारद मिले। इसके बाद उनके आवास पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया। पुलिस को इस बात के निर्देश दिए गए कि सीवीओ के बंगले पर कोई नहीं आएगा जाएगा। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम को एडिशनल एसपी मुकेश कुमार लीड कर रहे हैं। तीन दिन से चल रही कार्रवाई के बाद अभी सीबीआई के तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।पूर्व सीएमडी का खास रहा है सप्लायर रविबहुत कम समय में एनसीएल में कार्यों द्वारा अपना नाम कमाने वाले रवि सिंह को पूर्व सीएमडी पी के सिन्हा का खास बताया जाता है। सीबीआई की तीन टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा। इसी दौरान सीबीआई टीम के कुछ सदस्य सुरक्षा विभाग में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी बीके सिंह के यहां भी पहुंचकर जांच में जुट गए। तीसरी टीम ने एनसीएल के एक बड़े सप्लायर रवि सिंह के जयंत स्थित घर पर भी धावा बोला। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह को गिरफ्तार किया है। रवि सिंह के यहां से भी डेढ़ करोड़ रुपये नकद मिलने की जानकारी सामने आ रही है।See also किसान नेताओं ने किया 21 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान, इंटरनेट पर फिर बढ़ी पाबंदीकिसके पास मिला कितना कैशजानकारी के मुताबिक, सीबीआई को इस छापे में 5 करोड़ 50 लाख कैश बरामद हुआ है। सीएमडी बी. साईराम के पीए सूबेदार ओझा के घर से 4 करोड़ रुपये कैश मिले। एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह के घर से डेढ़ करोड़ रुपये कैश मिला। सीबीआई तमाम दस्तावेज और बैंक खातों को सीज कर रही है।ओझा ने मामले को सलटाने के लिए 2 करोड का दिया ऑफरसूत्रो की माने तो प्रबंध सचिव सुबेदार ओझा ने सीबीआई टीम को मामले को सलटाने के लिए 2 करोड़ रुपए देने का आफॅर दिया था, लेकिन टीम पैसा लेने इंकार करते हुए कार्यवाही करने में लगी रही।इस शख्स पर भी हुई कार्रवाईपूछताछ के बाद सीबीआई ने फिर पर्सनल विभाग में अटैच पूर्व सुरक्षा प्रमुख कर्नल बसंत कुमार सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी की। सीबीआई ने सप्लायर रवि सिंह को वैढ़न थाने में बैठाया। जांच एजेंसी ने सिंह से घंटों तक पूछताछ की। खबर है कि रवि के साथ मौजूद एक अन्य शख्स को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। जांट टीम सभी आरोपियों को लेकर जबलपुर आ गई है। टीम अभी आरोपियों से और भी पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!