Breaking

शाजी थॉमस

Dipka News /स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आजाद चौक दीपिका एवम गांधी उद्यान में बुधवारी बाजार गेवरा में ध्वजा रोहण का कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका और गेवरा कंज्यूमर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में गांधी उद्यान बुधवारी बाजार मैं ध्वजारोहण किया गया, आजाद चौक में वरिष्ठ नागरिको ने एवं गांधी उद्यान में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केदार सिंह और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान किया गया उपस्थित कांग्रेस जनों एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सूरदास मानिकपुरी ने कहा कि देश की आजादी के लिए क्रांतिकारियों ने अपना लहू बहाया है जान की कुर्बानी दी है तब हमें आजादी मिली हैसामाजिक समरसता को कायम कर आजादी को अक्षुण बनाएं रखने की जिम्मेदारी हम लोगों की है आज फिर से कुछ राजनीतिक ताकते सामाजिक समरसता को खत्म करने का प्रयास कर रही हैं जो चिंताजनक है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तनवीर अहमद, ब्लॉक कांग्रेस के दीपिका के अध्यक्ष दिलीप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी केदार सिंह, सूरज दास मानिकपुरी, विशाल शुक्ला, अनिरुद्ध सिंह, बांके बिहारी, सुशील श्रीवास,बाबूलाल कुर्रे,प्रदीप जायसवाल,मनोज महतो,गया पासवान, रिटे सिंह ,पार्षद गया प्रसाद चंद्रा,हर्षित देवी नायर, निलकुसुम खेस, नाजिया अली, अनिता तिवारी, एल्डरमैन अफजल अली, हरी यादव, जिला युवा कांग्रेस जिला महासचिव भरत मिश्रा, तारकेश्वर मिश्रा, लोकेश राठौर, बालेन्द्र सिंह,बाबा राजपूत, इस्तेखार अली, सोनू खान, शेत मसीह,कृष्ण पल सिंह,अनुराग पाण्डेय, फैयाज अंसारी, अभिषेक चरण, विकास केशरवानी, आशा देवी रजक, भगवती यादव, श्रीमती श्रीदेवी नायर, सुइब अख्तर, आजम अंसारी,खगेश बारेठ, रौशन निल्मलकर, अकबर, गेवरा कंज्यूमर समिति के अध्यक्ष रीटे मल्होत्रा, गया पासवान एवम क्षेत्र के लोग सामिल हुआकार्यक्रम का संचालन अफजल अली आभार प्रदर्शन अनिरुद्ध सिंह ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!