शाजी थॉमस
मदरसा इज हारूल उलूम दीपिका गेवरा क्षेत्र की नमाज जुमा तमाम आवाम की मौजूदगी में मीटिंग हुई जिसमें आम सहमति से सदर एवं सेक्रेटरी का चुनाव किया गया इसके बाद मदरसा, कब्रिस्तान एवं बैतूल माल कमेटी के संचालन हेतु बॉडी मेंबर्स का गठन किया गया जो इस प्रकार है सदर जनाब हाजी अब्दुल हबीब साहब, नायब सदर जनाब असलम खान साहब एवं जनाब शेख जिन्ना साहब, सेक्रेटरी जनाब मोहम्मद फरमान साहब, नायाब सेक्रेटरी जनाब रमजान खान साहब जनाब अब्दुल कादिर खान साहब, कब्रिस्तान कमेटी में जनाब शेख चंद मंसूरी साहब, जनाब जिब्राइल अंसारी साहब, जनाबफैयाज अंसारी साहब, जनाब इस्तखार अली साहब, जनाब अफजाल रब्बानी साहब, जनाब शाहबाज खान साहब, जनाब इरफान अली साहब, जनाब जावेद अख्तर मंसूरी साहब, जनाब कैसर खान साहब, जनाब फैजल खान साहब उसके बाद बैतूल माल कमेटी के लिए जनाब वाहिद सिद्दीकी साहब, जनाब सहमत खान साहब, जनाब हाजी गुलाम सरवर हबीबी साहब, जनाब वजाहद साहब बनाए गए