शाजी थॉमस
Dipka News/पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन संवर्धन योजना शुरू की गई थी जिसे वर्तमान भाजपा द्वारा बंद कर दिया गया था । इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका के कांग्रेसियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम दीपका मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । अपने ज्ञापन में उन्होंने मांग की की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जिन गौठानो का निर्माण किया गया था उनमें घूमने वाले पशु धन को सुरक्षित रखा गया था एवम उनके दाना–चारा की उत्तम व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाती रही थी एवम इस प्रकार सड़कें सुरक्षित थीं । परंतु अब गैठानो को बंद करने से गोधन सड़क पर घूमते हैं जिससे सड़के असुरक्षित हैं एवम दुर्घटना की लगातार आशंका बनी रहती है ।ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के संयुक्त सचिव तनवीर अहमद , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष दिलीप सिंह , विशाल शुक्ला , सुरजदास मानिकपुरी , केदारनाथ सिंह , अनिता तिवारी , श्रीदेवी नायर , आशदेवी रजक , कृष्णपाल, भरत मिश्रा , शेत मसीह , कमलेश जायसवाल , इश्तेखार अली , बालेंद्र सिंह , तारकेश्वर मिश्रा , खगेश बरेठ आदि उपस्थित थे ।