शाजी थॉमस
जम्मू-कश्मीर। देश में आतंकियों की कायराना करतूत लगातार जारी है। इसी के मद्देनजर 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसमें मुठभेड़ के दौरान चार आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जबकि राष्ट्रीय रायफल्स के कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए।गौरतलब है कि डोडा में आतंकियों की मौजूदगी का खुफिया इनपुट मिलने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार (13 अगस्त) को शिवगढ़-अकर जंगल में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। सर्च के दौरान एक अमेरिकन मेड M4 रायफल और तीन संदिग्ध बैग मिले हैं। उधर, दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बड़ी बैठक की।एनकाउंटर में राष्ट्रीय रायफल्स के कैप्टन शहीदएक न्यूज एजेंसी ने रक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया है कि डोडा में करीब 20 घंटे से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जिसमें बुधवार को 48 राष्ट्रीय रायफल्स के कैप्टन दीपक सिंह गोली लगने से जख्मी हो गए और बाद में इलाज के दौरान उनकी शहादत हो गई। ऑपरेशन अस्सर अभी जारी है और सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी के साथ आतंकियों को माकूल जवाब दे रहे हैं।