शाजी थॉमस
Dipka News/दीपका क्षेत्र में लगातार व्यापारियों के सडक पर दुकान लगाने से परेशान आम जनमानस को अब जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
नगर पालिका अमला के साथ पुलिस और राजस्व की कंबो कार्यवाही आज दीपका कटघोरा रोड पाली रोड में नज़र आया। साथ ही चुने की पट्टी सड़क के दोनों सिरों पर खींच दी गई और व्यापारियों को समझाइश दी गई अगर आप इस रेखा के बाहर दुकान लगाते हैं तो जब्ती के सात चलानी कार्यवाही भी की जायेगी।
हम आपको बता दें कि आम लोगों के द्वारा लगातर दुकानदारों के सड़क पर दुकान लगाने से हों रही समस्या को लेकर लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से शिकयत की गई जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन की कोंबो टीम ने आज कार्यवाही की गई और आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।