शाजी थॉमस
प्रगति नगर सी टाइप शॉपिंग सेंटर में गंदगी की समस्या ने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों को काफी परेशान कर रखा है। कई दिनों से यहां सफाई का अभाव देखा जा रहा है, जिससे पूरा परिसर गंदगी से भरा हुआ है। इस शॉपिंग सेंटर में दो एटीएम, दो बैंक, और एक पोस्ट ऑफिस स्थित हैं, जहां रोजाना भारी संख्या में लोग आते-जाते हैं। बावजूद इसके, एसईसीएल दीपका प्रबंधन के सीवील विभाग द्वारा साफ-सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि गंदगी के कारण यहां का माहौल अत्यधिक अस्वस्थ और असुविधाजनक हो गया है, जिससे उनके व्यवसाय पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। व्यवसायियों ने प्रशासन से इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने की मांग की है ताकि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र की साफ-सफाई सुनिश्चित हो सके और स्थानीय निवासियों और ग्राहकों को राहत मिल सके।
शॉपिंग सेंटर के व्यवसायी हलदर गुप्ता और अन्य व्यवसायियों ने साफ-सफाई को लेकर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि प्रगति नगर सी टाइप शॉपिंग सेंटर क्षेत्र में सफाई को नियमित रूप से बनाए रखना आवश्यक है, ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके और वे स्वस्थ वातावरण में अपने कामकाज को सुचारू रूप से कर सकें।
गौरतलब है की सिविल विभाग द्वारा कागजों पर ही साफ सफाई व्यवस्था दिख रही है ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। यहां के माहौल से यह स्थिति स्पष्ट हो जाती है यहां पर पिछले कई महीनों से सफाई नही की गई है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/08/1001473767-660x1024.jpg)