Breaking

शाजी थॉमस

Korba News/ पेट्रोल पंप मालिक से लूटपाट करने वाले आरोपियों को करतला पुलिस टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है,दरअसल प्रार्थी संतोष कुमार गोयल निवासी वार्ड नंबर 03 राजापारा सक्ती, थाना सक्ती के द्वारा 05 अगस्त को लगभग 5,00,000/- रूपये लुट का प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना करतला में धारा 309 (6) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जांच का जिम्मा दिया गया था।इस बीच पुलिस टीम को सूचना मिली की एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर इधर-उधर छिप रहा था, जिस पर उसके संबंध में पतासाजी करने पर वह वर्ष 2021 में अन्य दो कथित आरोपी के साथ पलगड़ा घाटी चौकी जोबी, थाना खरसियां जिला रायगढ़ में सोने-चांदी का जेवर की लूटपाट में संलिप्त पाया गया था,जिसके आधार पर पूछताछ करने पर उसने बताया कि दूसरे कथित आरोपी से मुलाकात रायगढ़ जेल में हुई थी,वह अपहरण के जुर्म में अंदर था। कथित आरोपी घटना दिनांक के पूर्व आरोपी भरतलाल श्रीवास से मिला तब दोनों घटना दिनांक को पेट्रोल पंप में जाकर 50 रूपये का पेट्रोल डलवाने के दौरान पेट्रोल पंप के मालिक से पहचान किये,आरोपी को अंधरीकोना मोड में छोडकर प्रार्थी संतोष गोयल की जाने की सूचना बताने हेतु पेट्रोल पंप तरफ चला गया, जो शाम 05.30 बजे 05.40 के मध्य प्रार्थी अपनी मोटर सायकल से अंधरीकोना मोड़ तरफ पहुंचने पर कथित आरोपी ने दूसरे कथित आरोपी को बताया कि आ रहा हैं, तैयार रहना।आरोपी घटना स्थल से कुछ दूरी पर झाड़ियों में छिपा था तथा दुसरा आरोपी डण्डा लेकर रोड में ही खडा था, जो प्रार्थी के पहुंचने पर डण्डे से उसके सिर में मारा, जिससे प्रार्थी का बैलेंस बिगड़ने पर नीचे गिरने पर तीन-चार डण्डे और मारा एवं रूपये से भरा थैला को लेकर जंगल की ओर भाग गया,आरोपी रास्ता भटकने के बाद रात्रि में दूसरे आरोपी अपनी महिला साथी को अपने साथ लेकर घटना के संबंध में बताकर कथित आरोपी के पास आकर उसको अपने मोटर सायकल में बैठाकर अपने साथ ले गया,घर पहुंचकर लूटे गये 4,80,000/- रूपये में 2,50,000/- रूपये कथित आरोपी को दिया तथा स्वयं 1,80,000/- रूपये रखा एवं अपनी प्रेमिका को 50,000/- रूपये दिया,आरोपीगणों के द्वारा साक्ष्य छिपाने एवं आपराधिक षड़यंत्र करना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 61(2) (ए), 238 (ए) बीएनएस पृथक से जोड़ी गई है, आरोपियों के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाही में थाना करतला से सउनि बिसोहन चन्द्रा, आर. किशन जोशी, टंकेष्वर पटेल, विकास कोसले, योगेष्वर पाल यादव, सायबर सेल प्रभारी सउनि अजय सोनवानी एवं सायबर सेल टीम से प्रआर गुना राम सिंहा, राजेश कंवर, रामू कुर्मी, आर. प्रशांत सिंह, डेमन ओग्रे, विरकेष्वर प्रताप सिंह, आलोक टोप्पो, सुषील यादव, रितेश शर्मा, मआर. रेणु टोप्पो, थाना प्रभारी लेमरू सउनि जितेन्द्र यादव, थाना सिविल लाईन रामपुर सउनि सुरेष जोगी, सउनि राजेश तिवारी, महिला सेल से प्रधान आर. बेनीदिता गुलेरिया ,म.आर अनुसुईया, चौकी प्रभारी जोबी आसिफ रात्रे ,आर. बंशी, चौकी रैरूमाखुर्द प्र.आर. चिंतामणी कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!