शाजी थामस
नगर पालिका दीपका क्षेत्र के पाली रोड एवं कटघोरा रोड में आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है। हम आपको बता दें की दुकानदार अपने दुकानों को सड़क पर ले आए हैं जिस वजह से यह स्थिति बनी हुई है ।
स्टाफ लाइन तक ले आए दूकान
स्टाफ लाइन तक अपनी दुकानों के सामानों की प्रदर्शनी से वहां पहुंच रहे ग्राहक अपनी वाहनों को स्टॉप लाइन के बाहर खड़ी कर देते हैं जिससे कि आवागमन में परेशानी होती है ।
हम आपको बता दें कि दीपका चौक से लेकर कटघोरा रोड में यह स्थिति अत्यधिक निर्मित होती है चाहे लोगों को रेलवे स्टेशन गाड़ी पकड़ने जाना हो,चिकित्सालय जाना हो या स्कूल के समय हो हमेशा जाम की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से और अन्य समाचार एजेंसी के माध्यम से इन बातों को प्रकाशित किया जा रहा था लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही शिकायत के आधार पर नगर पालिका दीपिका ने एक्शन मोड़ लेते हुए चेतावनी के साथ एक बैठक भी रखी है जिसमें आम लोगों से राय ले जाएगी।
गौरतलब है कि व्यापारियों को त्योहारी सीजन में दुकानों को लगाने की मजबूरी होती है मगर इसके लिए यातायात बाधित ना हो यह ध्यान देने की भी ज़िम्मेदारी है। मगर सड़क की स्थिति ये जाती है शाम होते ही या तौहरी सीजन में सड़के जाम हो जाती है। लगातर बज रहे हॉर्न की आवाज से किसी के कानों में जू तक नही रेंगती।
