शाजी थॉमस
एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में सिविल विभाग की लापरवाही का सीमा नहीं है लगातार यहां कर्मचारियों की शिकायतें मिलती रहती है मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपयों का गमन करने वाले सिविल विभाग को कर्मचारियों के जीवन को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं है।
हम आपको बता दें की दीपिका कॉलोनी के एमडी क्वार्टर 605 में अचानक आज सुबह किचन के छत के एक हिस्से का प्लास्टर भरभरा कर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि वहां घर की महिला खाना नहीं बना रही थी वरना एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। एमडी कॉलोनी में घटे इस घटना के बाद कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल उत्पन्न हो गया है। लगातार यहां स्थित सभी मकान में पानी के रिसाव की समस्या बनी हुई है ।
गौरतलब है की सिविल विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपयों का टेंडर किया जा रहा है मगर सिर्फ कागजों पर। जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। वरना इस तरह के मामले सामने नही आते।