शाजी थॉमस
कोरबा जिले के करतला थाना अंतर्गत आने वाले रामपुर गांव के संचालित पेट्रोल पंप संचालक संतोष गोयल पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। बाइक पर सवार संतोष गोयल पेट्रोल पंप से बिक्री रकम को लेकर अपने शक्ति स्थित घर जा रहे थे रास्ते में अंधरिकोना के समीप उनके साथ यह घटना घट गई। खून से लथपथ संतोष गोयल ने स्वयं अपने साथ हुई मारपीट और 6 लाख रुपए लूट लेने की घटना की जानकारी करतला पुलिस को दी ।करतला थाना प्रभारी दल बल सहित घटना स्थल पहुंच गए हैं औऱ मामले की तहकीकात की जा रही हैं ।