शाजी थॉमस
नगर पालिका परिषद दीपिका के वार्ड क्रमांक 12 एवं 13 प्रगति नगर के दुर्गा पंडाल में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन आज किया गया शिविर में अपना योगदान देते हुए पार्षद अरुणीश तिवारी ने बताया कि आज के शिविर में लगभग सौ राशन कार्ड से ऊपर वितरित किए गए एवं 25 आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों के बनाए गए 6 आधार कार्ड का नामांकन किया गया और चिकित्सा एंबुलेंस में दर्जनों नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं आवश्यक दवाई प्राप्त किया साथ ही आज के शिविर में 40 विभिन्न मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए उपलेखनीय है कि आज के शिविर में पार्षद अरुणीश तिवारी ने प्रगति नगर में एक व्यायाम शाला शिव मंदिर प्रांगण में सामुदायिक भवन पेवर ब्लॉक फिक्सिंग राधा कृष्ण मैदान में एक मंच निर्माण एवं बी टाइप स्थित पार्क में सुंदरीकरण करते हुए डॉक्टर अंबेडकर पार्क में हाल निर्माण एवं समदारीकरण कार्य के साथ तीन नग बोर उत्खनन कार्य की मांग करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया इसी प्रकार एक बैडमिंटन कोड एवं टेनिस बाल की स्थापना की मांग भी उनके द्वारा की गई आज के शिविर में प्रमुख रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री रजनीश तिवारी पार्षद श्रीमती गंगोत्री राठौर शिवचरण राठौर पार्षद विकास सोनी राकेश सिंह सहित नगर पालिका परिषद दीपिका के अधिकारी कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सम्मिलित हुए।