सुशील तिवारी
गेवरा दीपका/स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दीपका में बच्चो को बेगलस डे शनिवार को जादू खेल दिखाया गया जो न केवल जादू का खेल था बल्कि शिक्षात्मक भी था। इस खेल में जादूगर सोनू ने बहुत सारे जादू के खेल दिखाए जो बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ देखे। जादू का खेल सभी विद्यार्थियों के लिए अलग अलग समय पर दिखाया गया जो रोमांच और उत्साह से परिपूर्ण था। जादू का खेल प्रिंसिपल आशा लता कौशिक ,महेंद्र प्रताप राठौर ,विनय कुमार सर समेत सभी अध्यापकगण और छात्र छात्राओं की उपस्थिति में दिखाया गया। जैसे ही जादू का खेल शुरू हुआ विद्यालय का प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। संस्था की प्राचार्य आशा लता कौशिक ने कहा कि हमें विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना चाहिए जिसमें शिक्षा, खेल और मनोरंजन शामिल हैं। खेल खेल में सीखना या कुछ रोचक देखकर सीखना ज्ञान प्राप्त करने की सबसे आसान विधि है। शैक्षणिक सामग्री से पढ़ने के साथ-साथ यदि इस प्रकार के शैक्षणिक प्रेरक व्यक्ति को विद्यालय में अवसर प्रदान किया जाए तो विद्यार्थियों का शिक्षा में रुझान बना रहता है।अंत में सभी ने जादूगर सोनू के दिखाए करतब की तारीफ किया ।