शाजी थॉमस
आम जनता के अनेकों छोटे-छोटे काम, स्थानीय समस्याएं, मांग एवं शिकायत जिनका आम जनता को शासन प्रशासन से तत्काल निराकरण की अपेक्षा रहती है ऐसे ही छोटे-छोटे काम, समस्याओं, मांग एवं शिकायत जैसे राशन कार्ड, नल कनेक्शन, पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, अनापत्ति प्रमाण पत्र, साफ-सफाई, सड़क बत्ती, रोड-नाली मरम्मत एवं निर्माण आदि का त्वरित निराकरण के उद्देश्य से राज्य शासन के निर्देश पर कोरबा जिला कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र के सभी 01 से 21 वार्डों में अलग-अलग दिवस वार्डवार जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में वार्ड वासियों एवं आम जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान किया जा रहा है और योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किया जा रहे हैं। जनता से प्राप्त होने वाले आवेदनों में से ऐसे आवेदन, मांग एवं शिकायत जिनका तत्काल निराकरण संभव है, उनका शिविर स्थल पर ही निराकरण किया जा रहा है शेष अन्य विभागों एवं शासन से संबंधित आवेदनों का प्रस्ताव तैयार कर संबंधित विभाग, शासन को प्रेषित करने हेतु कार्यवाही किया जा रहा है। दिनांक 27.7.2024 से 02.08.2024 तक नगर पालिका परिषद दीपका के 11 वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा चुका है जिसमें कुल 245 प्राप्त आवेदनों में से 25 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया है। इसके साथ ही 07 लोगों का आयुष्मान कार्ड एवं 08 लोगों का आधार कार्ड शिविर स्थल पर ही बनाया गया। स्थानीय निकाय के माध्यम से आम जनता के बीच जाकर उनके समस्याओं, मांगों को सुनने-जानने तथा उसका तत्काल निराकरण की सोच के साथ वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन होने और समस्याओं का तत्काल निराकरण होने से आम जनता में काफी खुशी एवं उत्साह है। साथ ही आम जनता देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, उपमुख्यमंत्री एवं नगरी प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव जी, कोरबा कलेक्टर, न.पा. अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता जी और सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति अपना आभार व्यक्त कर रहे हैं।