Breaking
Oplus_131072

शाजी थॉमस

कोरबा/ गेवरा/दीपका/विश्व की सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा दीपका का प्रवेश द्वार हो भव्य।वर्तमान स्थिति में ऐसा लगता है, मानो कीचड़ दलदल बेतरतीब ढंग से खड़े चौतरफा वाहनों के साथ मौत के मुंह में समा गए हैं। इस चौंक का सौंदर्यीकरण कर कीचड़ दलदल से मुक्ति दिलाने के साथ भव्य प्रवेष द्वार भी बनाया जाय। ताकि यहां प्रवेष करने वालो को महसूस हो की वे विश्व की सबसे बड़ी कोयले की खदान क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इसी प्रकार प्रगति नगर से दीपका कॉलोनी जाने वाले क्रासिंग एवं दीपका चौक से दीपका कॉलोनी जाने वाले क्रासिंग पर भारी कीचड एवं फीसलन के कारण आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। अतः इन दोनो स्थानो से कीचड एवं फिसलन से मुक्त मार्ग बनाया जाए ताकि आने जाने वाले लोग किसी दुर्घटना का शिकार न हो व सुगमता से क्रासिंग को पार कर सके।

पार्षद अरुणीश तिवारी की मांग को संज्ञान में लेते हुऐ गेवरा मुख्य महाप्रबंधक ने अश्वासन दीया की जल्द ही इस ओर उचित कदम उठाया जाएगा।

हम आपको बता दें कि विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोयले की खदान गेवरा है बावजूद इसके यहां की सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय है चाहे हम हरदीबाजार मार्ग की बात कर ले चाहे हम थाने चौक की बात कर ले यहां की स्थिति किसी से छुपी हुई नही है।आए दिन आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!