शाजी थॉमस
कोरबा/दीपका/ लगातार प्रगति नगर दीपका कॉलोनी क्षेत्र में जल भराव की समस्या से जूझ रहे लोगों से क्षेत्रीय पार्षद अरुणीश तिवारी की उपस्थिति में विधायक प्रेमचंद पटेल ने मुलाकात किया। विधानसभा सत्र के खत्म होने के बाद दीपिका पहुंचे विधायक को स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए मांग की की जल भराव की समस्या से पिछले कई वर्षों से जूझ रहे हैं मगर अब तक एसईसीएल प्रबन्धन द्वारा सही निकासी की व्यवस्था नही की गई है। प्रति वर्ष लोगों के लाखों रुपए के सामानों के नुकसान हो रहा है जिस ओर प्रबंधन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है विधायक ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि इस बात को लेकर एसईसीएल प्रबंधन से चर्चा की जाएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी।