शाजी थॉमस
कोरबा जिले समेत पुरे देश में झमाझम बारिश के कारण त्राहिमान मचा है। वहीं प्रगति नगर दीपका कॉलोनी निवासी जल भराव की समस्या से जूझ रहे है, तो गेवरा कालोनी मे पेय जल की संकट से कर्मचारियों के परिजन परेशान हो रहे है। बताया जा रहा है कि यहां पिछले तीन-चार महीने से लगातार पानी की संकट बनी हुई है जिसे लेकर लोग परेशान हैं। आखिरकार लोगों की परेशानी समझते हुए एचएमएस यूनियन के सदस्यों ने जीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। और जी एम एस के मोहंती को अपनी समस्या से रूबरू कराना चाहा।
श्रमिक नेता जीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठे ।
बड़ी संख्या में जीएम कार्यालय पहुंचे श्रमिक नेताओं ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे लगातार लोगों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने की मांग करते रहे।
सिविल विभाग की लापरवाही हुई उजागर।
तीखी बहस के दौरान सिविल विभाग के अधिकारी और श्रमिक संगठन के नेताओं के बीच से जो बातें निकलकर सामने आई है उन बातों से लगता है कि गेवरा के सिविल विभाग अपने दायित्व को लेकर गंभीर नहीं है सिर्फ कागजों पर ही उनका विभाग चल रहा है जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है श्रमिक संगठन के नेताओं की माने तो बिजली पानी नालियों की सफाई कॉलोनी की सफाई की ओर सिविल विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है ठेकेदारों को करोड़ों रुपए का काम तो दे दिया गया है मगर रत्ती भर का भी काम धरातल पर नहीं किया जा रहा है।
सिविल विभाग की लापरवाही हुई उजागर।