शाजी थॉमस
कोरबा जिले के सुबह से लगातर हो रही बारिश में आज दोपहर एसईसीएल कुसमुंडा खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आया। जहां निरीक्षण के लिए गए खदान के दो अधिकारी पानी के बहाव में आ गए ।एक अधिकारी को तो बचा लिया गया लेकिन जितेंद्र नगरकर नामक दूसरा अधिकारी पानी में बह गया है। एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है। इस घटना से SECL में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि लगातार हो रही है बारिश से बचने के लिए करीब पांच की संख्या में अधिकारी और कर्मचारी खदान स्थित गुमटी में शरण लिए थे अचानक आए पानी के बहाव में गुमटी समेत सभी लोग बह गए। बिच बचाव के बाद एक को छोड़ बाकी सुरक्षित है