शाजी थॉमस
दीपका/प्रगति नगर दीपिका कॉलोनी में जल भराव की स्थिति ठहराव आने के बाद आ रही दुर्गंध से निपटने के लिए क्षेत्रीय पार्षद अरुणीश तिवारी द्वारा ब्लीचिंग पाउडर,लारवा हिट और फाइनल का छिड़काव कराया गया।दीपका नगर पालिका के मद से कराए गए छिड़काव के बाद कलोनी वासियों को आ रही दृगंध से राहत मिली है ।
गौरतलब है की सड़ान भरी गंध से कलोनी परिसर में सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। साथ ही कीड़े, बिछी और अन्य कई प्रकार के सरीसृप जीव जंतुओं का प्रवेश घरों में हो रहा था जिससे निपटने के लिए कारगर कदम उठाने की आवश्यकता थी। कीट नाशक दवाइयों के छिड़काव से इस समस्या से निजात मिल सकेगी।