Breaking

शाजी थॉमस

प्रगति नगर दीपका

पिछले दिनो हुई झमाझम बारिश से जहां प्रगति नगर कॉलोनी में जल भराव बाड़ की स्थिति निर्मित हो गई थी जिससे अब थोड़ा सा राहत मिली है लगातार एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा पानी निकासी को लेकर कई उपाय किए जा रहे थे । पांच पंपों के माध्यम से पानी की निकासी की जा रही थी साथ ही बारिश के थमने से पानी का भराव भी कम हो गया है।

समय रहते सही पानी निकासी पर देना होगा ध्यान।

हम आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से प्रगति नगर दीपका कॉलोनी में जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है ।पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण यह समस्या विकराल रूप धारण करते जा रही है। एसईसीएल प्रबंधन को चाहिए कि सही निकासी की व्यवस्था करें ताकि आने वाले समय में बारिश से लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

सिविल विभाग की लापरवाही का खामियाजा पड़ रहा भुगतना।

विकराल रूप धारण करते हुए जलभराव की स्थिती के बाद कलोनी रहवासी महिलाएं सड़क पर उतर आई थी और कुर्सी लगाकर बैठ गई थी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बताया कि करोड़ों रुपए का खर्च सिविल विभाग द्वारा पानी निकासी को लेकर की गई हैं मगर समस्या जस का तस बनी हुई है। करीब 2 घंटे के प्रदर्शन के बाद क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक राजकुमार शर्मा द्वारा समस्या निराकरण के आश्वासन के बाद प्रदर्शन को समाप्त किया।

oplus_2

प्रगति नगर कालोनी स्थित दो बैंक रहे बंद।

अचानक आए जल भराव की स्थिति के बाद प्रगति नगर कॉलोनी स्थित एसबीआई और यूनियन बैंक बंद हो गया साथ ही दोनों एटीएम भी बंद रहा जिससे उपभोक्ताओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा।

oplus_2

जीएम कार्यालय में क्षेत्रिय पार्षद अरुणीश तिवारी की उपस्थिति में हुई बैठक।

जीएम कार्यालय में दीपका जीएम मनोज कुमार की अगुवाई में कालोनी वासियों के साथ जल भराव की समस्या से निपटने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं रामचंद्र प्रजापति ड्रिल ऑपरेटर और संतोष पटेल सीनियर ओवरमेन को पानी निकासी की सभी पहलुओं पर काम कराने को जिम्मेदारी सौंपी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!