शाजी थॉमस
पिछले कई वर्षों से दीपिका प्रगति नगर कॉलोनी निवासी जल भराव की स्थिति से परेशान है यहां प्रत्येक बारिश में बाढ़ जैसा स्थिति निर्मित हो जाती है जिसे लेकर यहां के निवासी काफी परेशान है लगातार प्रबंधन के पास अपनी समस्याओं को रखने के बावजूद पानी निकासी की सही व्यवस्था प्रबंधन द्वारा नहीं की जा रही है जिसे लेकर आज परेशान कॉलोनी की महिलाएं सड़क पर उतर गई और कुर्सी लगाकर बैठ गई एसईसीएल दीपका प्रबन्धन के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने मांग की है कि उनके घरों में जो सामान रखे थे उसकी नुकसानी के साथ जल भराव की समस्या से जल्द निजात दिलाने के लिए मांग रखी गई ।
प्रबन्धन पानी निकासी की कर रहा हरसंभव प्रयास।
एसईसीएल दीपका के मुख्य कार्मिक प्रबंधक ने प्रगति नगर कलोनी क्षेत्र का जायजा लिए और प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि जल्द विकट स्थिति से निपटने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
हम आपको बता दें कि दीपिका पुलिस की उपस्थिति में अधिकारि प्रर्दशन स्थल पर पहुंचे जहां उन्हें लोगों के तीव्र तेवर का सामना भी करना पड़ा, बाहरहाल पानी निकासी को लेकर कई उपाय किए जा रहे हैं देखना होगा इस विकराल समस्या से कब निजात मिल पाता है।