शाजी थॉमस
छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा स्वर्गीय बिसहुदास महंत की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।प्रातः १० बजे नगर पालिका परिसर में स्थित स्व.बिसहुदास महंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पोशाकदास महंत,प्रदेश कांग्रेस के सचिव तनवीर अहमद,प्रदेश सयुक्त महासचिव रजनीश तिवारी,ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष दिलीप सिंह,महिला नेत्री प्रशांति सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।माल्यार्पण के पश्चात उपस्थित जानो को संबोधित करते हुए पोषक दास महंत ने स्व.बिसाहू दास महंत जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षों और छत्तीसगढ़ बनाने के उनके तत्कालीन प्रयासों को याद किया। बागों बांध के निर्माण ,गरीबों के प्रति उनकी स्वेदनशीलता,ईमानदारी और छत्तीसगढ़ के विकास के प्रति सकारात्मक सोच के लिए स्व.बिसाहू दास महत जी को हमेशा याद किया जाएगा।इस अवसर पर २ मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूरजदास मानिकपुरी,केदार सिंह,लोकेश राठौर,अफजल अली,तारकेश्वर मिश्रा, बालेंद सिंह,अविनाश यादव,कृष्णपाल सिंह ,विनोद कर्ष का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन तनवीर अहमद और आभार प्रदर्शन दिलीप सिंह ने किया।