शाजी थॉमस
एसईसीएल के खदानों में श्रमिक संघठनों की सदस्यता सत्यापन का दौर जारी है प्रत्येक संगठन अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाने को लेकर मेहनत कर रहे हैं। एसईसीएल गेवरा परियोजना में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए एसएमएस संगठन ने 582 सदस्यों को प्राप्त किया है । वहीं 455 सदस्यों के साथ एटक दूसरे स्थान पर रही। एरिया में दूसरे स्थान पर रहे इंटक का प्रर्दशन कुछ ख़ास नहीं रहा। और तीसरे पायदान पर पहूंच गए।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/07/1001366510-745x1024.jpg)
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/07/1001363105-1024x462.jpg)