एसईसीएल गेवरा क्षेत्रीय इकाई गेवरा क्षेत्र का आज सदस्यता सत्यापन हुआ जिसमें एचएमएस संगठन पहले दिन 72 सदस्यों के साथ आगे रही, गेवरा क्षेत्रीय इकाई का कुल 403 कर्मचारी है जिसमें से पहले दिन 242 कर्मचारियों ने अपना सदस्यता सत्यापन कराया एमएमएस 72, एटक 55 , इंटक 54, बीएमएस 46 , नोटा 15 टोटल 242 वही अगले दिन सभी श्रमिक संगठन अपने अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाने के जोड़ तोड़ में लगे हुए हैं।
गौरतलब की पिछले दो दिनों हुए एसईसीएल दीपका क्षेत्र के सदस्यता सत्यापन में एमएमएस दुसरे स्थान पर रही वहीं बीएमएस प्रथम स्थान पर है।