शाजी थॉमस
एसईसीएल में इन दिनों यूनियन कर्मचारियों का सदस्यता सत्यापन चल रहा है ।
दीपका क्षेत्र में सदस्यता सत्यापन के प्रथम दिवस भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ बीएमएस प्रथम स्थान पर है।वही एमएमएस यूनियन जो कई वर्षों में पहले स्थान पर था जो इस वर्ष प्रथम दिवस पहले स्थान से खिसक कर अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया । कोयला कामगारों के मुताबिक़ मनोज सिंह के बीएमएस में जाने के बाद से संगठन के ग्राफ बदल गया है ।वही एटक तीसरे और इंटक चौथे स्थान पर काबिज है और नोटा को 21
गौरतलब है की सुबह से ही श्रमिक संगठनों के नेता सत्यापन को लेकर सजग रहे अपने संघठन में अधीक से अधीक सदस्यता को लेकर दौड़ धूप करते दिखे।