शाजी थॉमस
एस ई के एम सी इंटक कार्यालय गेवरा छेत्र में केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपाल यादव एवम डी के मिश्रा के नेतृत्व मे गेवरा छेत्र के एटक एवं एच एम एस संघठन छोड़ कर 35 सदस्यों ने आज इंटक संगठन की सदस्यता ली जिनका केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह द्वार फूल माला एवं गमछा पहना कर स्वागत के साथ इंटक प्रवेश कराया गया ।
कार्यक्रम का संचालन कार्यवहक अध्यक्ष विकास शुक्ला ने करते हुए सभी को ससम्मान मंच पर आमंत्रित किया
जिसमे प्रमुख रूप से गिरीश शुक्ला ,परमेश्वर साहू, सुशील पांडे , नागेश्वर साहू, आकाश गुप्ता, रमेश रत्त्रे संतोष कुमार महार, दीपक यादव, लालजी विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, फिरत दास ,समय लाल, श्याम सुंदर, बृजेश पांडे, हरजीत सिंह, नंदकिशोर ,हरिशचंद्र गुप्ता, मनोज साहू ,शिवनंदन, विद्या पटेल ,गणेश केवट ,रुद्र शरण सिंह कंवर, संतोष राम ,हरित साहू ,रामस्वरूप , राजू बंजारे एवं अन्य कर्मचारी शामिल हुए। इस गरिमामय समारोह में इंटक के वरिष्ट नेता संदीप चौधरी, जीवरखन चंद्रा सचिव गेवरा परियोजना महेंद्र पाल सिंह, हरनाम सिंह, प्रभाकर कौशिक, अनिल कुमार राठौर, अलीन एक्का,राहुल मिश्रा, दिनेश दुबे, शिशुपाल कैवर्त अजय साहू,आदि उपस्थित रहे