शाजी थॉमस
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर में आज तब सनसनी फैल गई जब यहां स्थित डैम में मिले बैग और बोरी से कटा हुआ इंसानी अंग कई टुकड़ों में बरामद हुआ, सिर गायब है।प्रारंभिक सूचनाओं के आधार पर ज्ञात हुआ है कि गांव के लोग दिशा-मैदान के लिए ग्राम गोपालपुर के बंधापारा डेम की तरफ गए थे जहां डैम के पास एक बैग और तैरती बोरी पर उनकी नजर पड़ी। इनमें बदबू आ रही थी। बैग व बोरे में इंसान के कटे हुए दो पैर व अन्य हिस्से मिले हैं, वहीं गोताखोरों ने बांध के अन्दर से बोरा निकाला जिसमें सर के अलावा एक पासपोर्ट मिला है जिसमे मोहम्मद वसीम अंसारी लिखा हुआ है, पुलिस पासपोर्ट के आधार पर जांच कार्यवाही में जुट गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है।