शाजी थॉमस
दीपिका थाना चौक में लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है ।थाना प्रभारी के समझाइश के बावजूद कई लाइनों में यहां पर गाड़ियों को खड़ा कर दिया जाता है जिस वजह से छोटे चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों में आवागमन करने वाले आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है ।
हम आपको बता दें कि एसईसीएल दीपिका और गेवरा खदान का मुहाना थाना चौक में ही है जहां से दीपिका और गेवरा के लिए ट्रैकों को एंट्री दिया जाता है लगातार समझाइश के बावजूद भी वाहन चालक आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं।