शाजी थॉमस
दीपका चौक से कटघोरा रोड में प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित हों जाती है। यह समस्या पीछले कई वर्षो से निर्मित है। व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के अधिकांश सामानों को प्रदर्शन के तौर पर सड़क पर लें आते हैं ताकी अधीक से अधीक की संख्या में उपभोक्ता आ सके। मगर यह समस्या तब विकराल हो जाती है जब दोनो ओर से सड़क पार करने में आम जानो को परेशनी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि नगर पालिका में शासन तो बदल चुका है मगर चेहरे वही है पिछले कई वर्षों से आम जनता जाम की स्थिति से परेशान है आवागमन में आम जनों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है मगर पलिका प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही पुलिस विभाग।