शाजी थॉमस
बिहार के नवादा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने गुस्से में सांप को काटकर मार डाला। दरअसल, पहले सांप ने युवक को काटा था, जिसके बाद युवक ने सांप को पकड़कर तीन बार काटा और सांप की मौत हो गई। यह घटना जिले के रजौली प्रखंड की है। हालांकि, युवक की हालत खतरे से बाहर है और उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि झारखंड के लातेहार जिले का निवासी संतोष लोहार नवादा में रेलवे प्रोजेक्ट में मजदूरी करता हैं। वहीं नवादा के रजौली थानाक्षेत्र के जंगली इलाको में रेलवे लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार रात को सभी मजदूर अपने बेस कैंप में सो रहे थे। इसी दौरान जहरीले सांप ने एक युवक को काट लिया, जिसके बाद गुस्साए युवक ने लोहे के सरिया से सांप को पकड़ा और तीन बार दांत से काट लिया जिससे सांप की मौत हो गई।
संतोष ने का बताया ये टोटका ।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने संतोष को तुरंत अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां संतोष की हालत पूरी तरह खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर, जब संतोष से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरा गांव में एक टोटका है कि अगर सांप एक बार काटे तो आप उसे दो बार काट लीजिए इससे आपको सांप का विष नहीं लगेगा।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/07/1001301717-3-687x1024.jpg)