शाजी थॉमस
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/07/1001302032-662x1024.jpg)
नगर पालिका परिषद दीपका के भाजपा पार्षद अनूप यादव ने डीएवी पब्लिक स्कूल गेवरा के प्रिंसिपल मनीषा अग्रवाल पर बदतमीजी,अभद्र व्यवहार करने एवम गाली गलौच किए जाने का आरोप लगाते हुवे दीपका थाना में लिखित में शिकायत के साथ धरना प्रदर्शन किए थे।अपनी शिकायत में लिखा है कि स्कूल के प्राचार्य श्रीमती मनीषा अग्रवाल ने उनके साथ अभद्र व्यवहार इसलिए किया क्योंकि उनके द्वारा एडमिशन के संबंध में जानकारी मांगी गई जिस पर वे बिफर पड़ी और उन्होंने गेट आउट जैसे शब्द का प्रयोग करते हुए अपने केबिन से बाहर कर दिया।आत्म सम्मान को गहरा ठेस पहुंचने पर अनूप यादव ने दीपका थाना में शिकयत करते हुए। शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे से ही स्कूल के सामने धरने में बैठ गए थे। एसईसीएल अधिकारीयों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया था। जिसकी जानकारी मिलने पर कोरबा सांसद ने पार्षद के नाम प्रतिलिपी के साथ डीएवी स्कूल प्रबंधन को तत्काल प्रिंसीपल का हटाने के लिए पत्र लिखा।