छत्तीसगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है।इसी क्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आज दीपका के स्वामी आत्मानंद शासकीय विधालय में भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे मुख्य नगर पालिका अधिकारी और विधायक प्रतिनिधि सुजीत सिंह की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न हुआ।प्रवेश उत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथयों का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया मुख्य अतिथि ज्योति नंद दुबे ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुऐ कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं और देश के विकास की सहभागिता में आपका उपस्थिति अनिवार्य है। मन लगाकर आपने लक्ष्य को प्राप्त करें।