Breaking

एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट के द्वारा वर्ष 2023-24 का उत्पादन प्रोत्साहन लाभांश करीब 33485883रूपए लगभग 2080 कर्मचारियों को वितरित किया जा रहा है ।जिसे लेकर अन्य गेवरा एरिया कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।

गौतलब है कि गेवरा क्षेत्र के प्रॉजेक्ट खदान में कार्य करने वाले कर्मचारियों को 100% तो वही गेवरा प्रोजेक्ट के ऑफिस में कार्य करने वाले कर्मचारियों को 50% के हिसाब से लाभांश दिया जा रहा है।

गेवरा एरिया में इस लाभांश से सिविल विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग सुरक्षा विभाग और चिकित्सालय के कर्मचारी करीब 395 कर्मचारी अछूता रह जाएंगे। जिसे लेकर इन विभागों के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है, उनकी माने तो उत्पादन में उनका भी कहीं ना कहीं योगदान रहता है । लगातार मिल रहा है शिकायतों को लेकर इंटक के क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौप कर वर्ष 24 25 में मिलने वाले लाभांश को सभी को समान रूप से वितरित करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!